छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, बाहर जाने से पहले जानें मौसम का हाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में फिर ठंड बढ़ने वाली है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार शाम से ठंडी हवाएं चल रही है और इसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड
वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के भीतर रात का तापमान 1°C से 3°C तक गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अंबिकापुर, सरगुजा, कोरिया और जशपुर में शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में भी तापमान गिरने लगा है और कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, कोरिया, जशपुर और अंबिकापुर क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक शीत लहर चलने की संभावना जताई है. इन इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान अन्य जिलों की तुलना में काफी कम दर्ज किया जा सकता है.
पूरे प्रदेश में तापमान 30 डिग्री से नीचे
राजधानी सहित पूरे छग में पारा 30 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 29.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया. जबकि सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 6 डिग्री दर्ज हुआ.
रायपुर में कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिक्तम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.