Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर… कई जिलों में रेड अलर्ट, रायपुर में चार घंटे से बिजली गुल

Chhattisgarh Weather / रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज आंधी, तूफान और बारिश ने कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया। कई इलाकों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
कहां किस अलर्ट की चेतावनी?
येलो अलर्ट
कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर और जशपुर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और सतही हवा चलने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
रेड अलर्ट
कबीरधाम, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, कांकेर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार और बेमेतरा जिलों में गंभीर तूफान, ओलावृष्टि और तेज आंधी की चेतावनी दी गई है।
रायपुर में बिजली संकट
राजधानी रायपुर में तेज आंधी-तूफान के चलते बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है। अशोका रतन-1 फीडर से जुड़े क्षेत्रों में शाम 4:45 बजे से रात 9:45 बजे तक बिजली गुल रही। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने बताया कि यह ब्रेकडाउन मेंटेनेंस की वजह से हुआ है।