रायपुर में बदला मौसम, झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से लौटी ठंडक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। बीते कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी एकदम से गायब हो गई और ठंड जैसा अहसास होने लगा। शुक्रवार रात का मौसम ऐसा था मानो सर्दी लौट आई हो।
सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, और दोपहर होते-होते माना, अभनपुर, धनेली, मंदिरहसौद समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। माना क्षेत्र में तेज अंधड़ और बारिश के कारण एक फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा।
सरगुजा में ओलावृष्टि, अन्य जिलों में भारी बारिश
सरगुजा के कई इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिली, जबकि कोरिया, जशपुर और सारंगढ़ में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 22 मार्च को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ छींटे और एक-दो स्थानों पर अंधड़ व वज्रपात की संभावना जताई है।
शहर में दोपहर बाद बदला मौसम
रायपुर में सुबह 11 बजे बाद धूप-छांव का खेल चलता रहा, लेकिन दोपहर 1 बजे तक आसमान पूरी तरह से बादलों से घिर गया। दोपहर 3 बजे के करीब माना, धनेली, अभनपुर और मंदिरहसौद में तेज बारिश शुरू हो गई, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई।
48 घंटे में तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 76 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक एक हवा का अनियमित प्रवाह 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।
आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है। 22 मार्च को राजधानी में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।