बिलासपुर। हाई कोर्ट ने कोरोनोवायरस के एक नए संस्करण पर शोध करने के लिए एक जीनोम अनुक्रमण परीक्षण प्रयोगशाला खोलने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर सरकार की प्रतिक्रिया की कमी पर नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट ने हर हाल में अगली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप के चलते अब जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट की जरूरत पड़ रही है, जिसकी सुविधा फिलहाल छत्तीसगढ़ में उपलब्ध नहीं है। इस केंद्र के खुलने से प्रभावित लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था। अदालत ने गुरुवार की सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने में विफल रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फरवरी में सुनवाई के अंतिम सप्ताह का आदेश दिया और इसे सभी परिस्थितियों में दाखिल करने का आदेश दिया।