Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ सैंड आर्टिस्ट हेमचंद ने बनाई रेत पर कलाकृति, मृत यात्रियों को दी श्रद्धांजलि

send aartist

रायपुर : ओडिशा में हुई भीषण रेल हादसे में मरने वालों पर पूरा देश अपनी संवेदनाएं दे रहा है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पूरा देश गम में डूबा हुआ है। जगह-जगह लोग अपनी श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रेत कलाकर हेमचंद साहू ने ओडिशा में हुई भीषण रेल हादसे पर संवेदना प्रकट करते हुए रेत पर कलाकृति उकेरी है।

तामासिवनी, राजिम में कलाकृति बनाते हुए हेमचंद ने हादसे में काल कलवित हुए यात्रियों को श्रद्धांजलि और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि उड़ीसा मे हुए ट्रेन हादसा मे प्रभावित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भगवान जगन्नाथ घायल लोगों को जल्दी ठीक करे उन सभी परिवार को सुखमय रखे मेरा रेत कला सादर समर्पित।

रेल मंडल ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में हुए रेल हादसे से संबंधित रेल यात्रियों के स्वजनों को आवश्यक जानकारी देने के साथ मदद करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में हेल्प लाइन नंबर 07712252500 जारी किया है। इस हादसे से संबंधित यात्रियों की जानकारी,जिस किसी भी प्रभावित यात्री के परिजन वहां जाना चाहते है वे इन हेल्प लाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते है।दुर्ग और रायपुर स्टेशन पर स्थापित हेल्प डेस्क से भी सहायता ले सकते हैं।रेल प्रशासन हर संभव मदद करेगी।

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार 2 जून की शाम को बड़ा रेल हादसा हो गया था। इससे हादसे में करीब 275 लोगों की मौत हो गई, वहीं 900 लोग घायल हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से दूरभाष पर इस हादसे को लेकर चर्चा की थी और हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की थी। साथ ही सीएम बघेल ने सीएम नवीन पटनायक से कहा है कि छत्तीसगढ़ की ओर से ओडिशा को हर संभव मदद की जायेगी।

Exit mobile version