मनेंद्रगढ़ में सुशासन तिहार के दौरान लापरवाही, PWD के कार्यपालन अभियंता को कलेक्टर का कारण बताओ नोटिस

मनेंद्रगढ़। सुशासन तिहार के अंतर्गत मंत्रीगणों के प्रवास और समाधान शिविर कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन और व्यवस्था में लापरवाही को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) मनेंद्रगढ़ के कार्यपालन अभियंता आशीष दुबे को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।
क्या है पूरा मामला?
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर के दौरान व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई थी। जब दो मंत्री रेस्ट हाउस पहुंचे, तब न रेस्ट हाउस की व्यवस्था देखने कोई अधिकारी मौजूद था, और न ही कार्यक्रम स्थल पर जिम्मेदार अधिकारी थे।
PWD के कार्यपालन अभियंता आशीष दुबे पूरे कार्यक्रम से अनुपस्थित थे। बाद में जब उन्हें बुलाया गया, तब वे जनपद सभाकक्ष पहुंचे। एसडीएम द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनका कार्य नहीं था, जिससे वहां मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि असहज स्थिति में आ गए।
कलेक्टर की सख्ती:
इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने आशीष दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जवाब असंतोषजनक पाया गया तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।