CG News : सुशासन तिहार में गायब अधिकारी पर गिरी गाज, कलेक्टर ने थमाया नोटिस.. जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई

CG News, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार की शुरुआत के साथ ही प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। बिलासपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी अनुराधा आर्य (CDPO, सकरी परियोजना) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

तखतपुर ब्लॉक में लगाई गई थी ड्यूटी
CG News  : मिली जानकारी के अनुसार, अनुराधा आर्य की ड्यूटी तखतपुर विकासखंड के काठाकोनी पेंडारी क्लस्टर में प्रभारी अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। लेकिन सोमवार सुबह 10 बजे निरीक्षण के दौरान वे ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाई गईं। इसे लेकर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने इसे शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता मानते हुए सख्त रुख अपनाया है।

नोटिस में सिविल सेवा आचरण नियमों का हवाला
जारी नोटिस में कहा गया है कि शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं गैरजिम्मेदाराना व्यवहार, सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है। इस आधार पर CDPO को स्वयं उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

नहीं दिया जवाब तो होगी एकपक्षीय कार्रवाई
कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा में CDPO अनुराधा आर्य द्वारा जवाब प्राप्त नहीं होता है तो उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

क्या है सुशासन तिहार?
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशभर में सुशासन तिहार के आयोजन के जरिए शासन की योजनाओं और सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें अधिकारी-कर्मचारी की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य मानी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button