Chhattisgarh News: बोर्ड परीक्षा के दौरान होगी कड़ी सुरक्षा, दो जिलों के एसएसपी ने 1 मार्च को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर की विशेष चर्चा…

Chhattisgarh News: रायपुर। एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, एसएसपी बलौदा बाजार विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में सिविल लाइन रायपुर के सभागार में क्रिश्चियन समुदाय के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल, चर्च समिति के सदस्य विक्की पाल, अमित दास, ग्राम पंचायत विश्रामपुर की सरपंच अर्चना, ग्राम पंचायत गणेशपुर की सरपंच रेशू मसीह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

1 मार्च को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा

Chhattisgarh News:  बैठक में 1 मार्च 2025 को ग्राम विश्रामपुर, गणेशपुर, झनकपुर एवं आसपास के क्रिश्चियन बाहुल्य क्षेत्रों में सामाजिक सौहार्द, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

Chhattisgarh News: एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि हाल ही में उपरोक्त ग्रामों से संबंधित एक विवादित पोस्ट प्रसारित हुई है, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह पोस्ट फर्जी हो सकती है, किंतु अभी तक कोई प्रमाणित साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं। इस संबंध में पुलिस द्वारा गहन विवेचना की जा रही है और सभी तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button