chhattisgarh news: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूर्ण : अकलवारा में निकाली भव्य शोभा यात्रा, जमकर झूमे श्रद्धालु

बेमेतरा। chhattisgarh news:  जिले के ग्राम अकलवारा विकासखण्ड साजा में भगवान श्रीरामचंद्र की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। रामधुनी मंडली के गायन के साथ शोभा यात्रा ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए विभिन्न स्थलों से निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम गीत भी गाये।

इस यात्रा में गांव की बालिकाओं और महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर पूरे गांव में भक्ति भाव के साथ भ्रमण किया। इस धार्मिक आयोजन में ग्राम वासियों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। भक्तों ने प्रभु श्रीरामचंद्र की आरती उतारी और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की।

घरों पर जलाए दीप 

chhattisgarh news:  ध्रुव साहू ने बताया कि, 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में की गई थी।  बुधवार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को 1 साल पूरा हो गया है। इसी के उपलक्ष में सनातन धर्म के लोग भगवान श्रीरामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को आस्था औरं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने मंदिरों और अपने घरों में पूजा त्रअर्चना कर भगवान श्रीराम का गुणगान किया। इसके बाद शाम को संध्या की बेला में अपने-अपने घरों में व दरवाजे पर दीप प्रज्वलित किये।

ये लोग रहे मौजूद 

chhattisgarh news:  इस अवसर पर भंडारा भोजन का भी आयोजन किया गया। इस भव्य शोभा यात्रा आयोजन में ध्रुव साहू, विजय कुमार साहू, गोविंद साहू, तेजराम साहू, अश्वनी सिन्हा, पवन साहू, कौशल साहू, कमलनारायण साहू, भुनेश्वर साहू, महावीर निषाद, रामनाथ निषाद, लक्ष्मी नारायण सिंहा, राजू साहू, मोहित सिन्हा, सियालाल सिन्हा, नंद कुमार साहू, नारायण सिन्हा, श्याम यादव, हरिराम सिन्हा, रामगोपाल साहू, सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds