नक्सलियों का शांति वार्ता के लिए एक महीने का युद्ध विराम प्रस्ताव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद

सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने शांति वार्ता की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सरकार को एक महीने के युद्ध विराम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो प्रभारी रूपेश ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा गारंटी से इस प्रयास को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है।
रूपेश ने अपने पत्र में कहा, “मेरे पहले बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए मैं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभारी हूं। उन्होंने मेरी सुरक्षा गारंटी दी और इस प्रयास को आगे बढ़ाने की अनुमति दी, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।”
उन्होंने शांति वार्ता के लिए अपने संगठन के प्रतिनिधियों की नियुक्ति को लेकर नेतृत्वकारी कमरेडों से मुलाकात की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही, उन्होंने सरकार से अपील की कि शांति वार्ता की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए एक महीने तक सशस्त्र बलों के ऑपरेशन पर रोक लगाई जाए।
रूपेश ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनके खिलाफ दिए गए बयानों का फिलहाल कोई जवाब नहीं देंगे और अभी उनका पूरा ध्यान शांति वार्ता पर केंद्रित है।