Site icon khabriram

छ.ग. सावधान! कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कोरोना से लड़ने जनता से की सहयोग की अपील…

रायपुर I कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री टीएस ने कहा, 30-40 दिनों में छत्तीसगढ़ में संक्रमण पहुंचने की संभावना है. तीनों लहर के अनुभव के आधार पर मंत्री सिंहदेव ने बयान दिया है.

वहीं कोरोना के मद्देनज़र घेराबंदी के लिए आज मॉक ड्रिल होगा. मंत्री सिंहदेव ने जनता से अपील करते यह भी कहा कि, जनता के सहयोग के बिना कोरोना की जंग नहीं जीता जा सकता.

बता दें कि, चीन में कोरोना के BF.7 वेरिएंट ने हाहाकार मचाया हुआ है. यहां बड़ी संख्या में लोग इस वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं. चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत में भी लोग काफी ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं. ऐसे में चीन में ओमिक्रॉन वेरिएंट BF.7 के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जरूरी है

कि भारत में भी लोग इस वायरस से बचने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखें. जिसमें शामिल हैं- टेस्टिंग, बूस्टर डोज, इंटरनेशनल यात्रियों की रैंडम स्क्रीनिंग. इसके साथ ही जरूरी है कि लोग मास्क पहनें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

Exit mobile version