हज कमेटी अध्यक्ष चुनाव पर बवाल: कांग्रेस के इमरान खान बने अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड ने उठाए प्रक्रिया पर सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता इमरान खान को नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया, लेकिन वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज और बीजेपी प्रत्याशी सैयद मक़बूल अली ने चुनाव प्रक्रिया को अवैध बताते हुए दोबारा चुनाव की मांग की है।
क्या है मामला?
राज्य हज कमेटी में कुल 11 सदस्य हैं। चुनाव के दिन कांग्रेस और बीजेपी के पांच-पांच सदस्यों ने बहिष्कार किया। इमरान खान और सैयद मक़बूल अली के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कुल 6 वोट डाले गए। दोनों को दो-दो वोट मिले, जबकि दो वोटों को अवैध करार दिया गया।
गंभीर आरोप:
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी दशरथ साहू पर दबाव बनाकर कांग्रेस नेताओं ने जबरन अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र बनवाया, जो पूर्णतः अवैध है। उन्होंने कहा कि अधिकारी द्वारा शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय शासन लेगा।
बीजेपी उम्मीदवार का बयान:
बीजेपी के सैयद मक़बूल अली ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर हराने के लिए चुनाव अधिकारी को कमरे में बंद कर दबाव डाला गया। उन्होंने मांग की कि इस विवादित चुनाव को रद्द कर दोबारा स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराया जाए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष का जवाब:
इमरान खान ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव पारदर्शिता से संपन्न हुआ और वीडियोग्राफी भी कराई गई। उन्होंने कहा कि डॉ. सलीम राज खुद चुनाव के दौरान मौजूद थे और अब आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।