छत्तीसगढ़ में मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा 23 मार्च को, प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने 23 मार्च 2025 को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) आयोजित करने की घोषणा की है। यह परीक्षा संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत होगी। अभ्यर्थी 13 मार्च 2025 से आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए एसएमएस के यूआरएल लिंक से भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
परीक्षा केंद्रों के लिए जरूरी नियम:
- प्रवेश पत्र अनिवार्य: बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
- मूल फोटो पहचान पत्र जरूरी: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य वैध आईडी साथ लाना अनिवार्य है।
- समय से पहले पहुंचे: देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
- मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित: परीक्षा कक्ष में कोई भी गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी:
अगर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा से संबंधित कोई समस्या आती है, तो व्यापम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:
📞 0771-2972780
📞 82698-01982