छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, सरगुजा-बलरामपुर में जमी बर्फ, अभी और गिरेगा पारा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर बढ़ने लगा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. राज्य के कई जिलों में रात का तापमान दो डिग्री तक लुढ़क गया. वहीं, सरगुजा और बलरामपुर जिले के कई इलाकों में तो बर्फ जम गई. लोगों में कंपकंपी छूट रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान में और गिरावट आएगी यानी ठंड बढ़ेगी.
सरगुजा में जमी बर्फ
पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं से छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है. सरगुजा और बलरामपुर जिले में तो बर्फ जम गई. वहीं, शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया. ठिठुरन वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, रायगढ़ जिले में भी पारा लगातार गिरता जा रहा है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वर्तमान में अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. वहीं, रायपुर में 12-13 डिग्री और दुर्ग में 11-12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. पिछले तीन-चार दिनों में इन सभी शहरों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
अंबिकापुर सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान जगदलपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद ठंड की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है.
लोगों के जलाए गए अलाव
वहीं, बढ़ती ठंड से लोगों को राहत देने के लिए स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. रायपुर नगर निगम, रायगढ़ नगर निगम समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशासन ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और जरूरतमंद इलाकों में अलाव जलाने की व्यवस्था की है. साथ ही इसकी निगरानी भी की जा रही है.