रायपुर: आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव की रणनीति बनाने और टिकट वितरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए कांग्रेस ने एक विशेष नगरीय निकाय चुनाव समिति का गठन किया है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता समिति में शामिल
इस समिति में कांग्रेस के 18 वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। प्रमुख सदस्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हैं। इनके साथ ही, कांग्रेस के सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्षों को भी समिति में शामिल किया गया है।