छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: कांग्रेस की बढ़ती दिलचस्पी, गठबंधन ने बढ़ाई टक्कर

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आगामी चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस अब इस चुनाव पर पैनी नजर बनाए हुए है और जल्द ही एक नया पैनल उतार सकती है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने भी इस ओर संकेत दिए हैं।

अब तक कांग्रेस का समर्थन पारवानी पैनल को रहा है, लेकिन इस बार समीकरण बदल सकते हैं। कांग्रेस किसी नए गठजोड़ के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, स्थिति और स्पष्ट होती जाएगी।

व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल का गठबंधन

इस बार के चुनाव में व्यापारी संगठनों के बीच नई रणनीति देखने को मिल रही है। व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल ने आपसी सहमति से एक मजबूत गठबंधन किया है। दोनों पैनलों ने संगठन की एकता को बनाए रखने और व्यापारियों की भलाई के लिए संयुक्त प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है।

इस समझौते के तहत—
सतीश थौरानी अध्यक्ष पद के लिए
निवर्तमान महामंत्री अजय भसीन महामंत्री पद के लिए
नितेश बरड़िया कोषाध्यक्ष पद के लिए

जय व्यापार पैनल से नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन वे दोनों पैनलों के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

चुनाव में बढ़ी दिलचस्पी, व्यापारी समुदाय की नजरें टिकीं

इस गठबंधन से चुनावी मुकाबला काफी रोचक हो गया है। व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि यह गठबंधन संगठन को और मजबूत करेगा और व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देगा। वहीं, कांग्रेस की बढ़ती दिलचस्पी से यह भी देखना दिलचस्प होगा कि व्यापारिक राजनीति में क्या नया मोड़ आता है।

अब सवाल यह है कि कांग्रेस किस पैनल का समर्थन करेगी, या खुद कोई नया समीकरण बनाएगी? यह तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा, लेकिन इतना तय है कि इस बार का चुनाव पहले से ज्यादा रोमांचक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds