Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ : दुकान में लगी भीषण आग से जल कर राख हुआ सारा सामान

दुर्ग । दुर्ग के महाराजा चौक स्थित दो दुकानों में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। आग से दुकान का सारा सामान जल गया। सूचना मिलते ही नगर सेना विभाग फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में हुए नुकसान का आंकलन तो नहीं हो पाया है, लेकिन करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका है। घटना का कारण भी अज्ञात है। जानकारी के अनुसार महाराजा चौक स्थित इसी भवन के भूतल और प्रथम तल पर फैंसी स्टोर और जनरल दुकाने थी। रात को दुकानों में आग लगी। नगर सेना के फायर विभाग को करीब 12 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद नगर सेना के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।

दुकानों के शटर बंद थे। इस कारण पहले शटर को तोड़कर खोला गया। शटर उठाते ही दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल रहा था। दमकल सेना ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे में 10 पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुकानों पर जेवरात, नोटबुक, स्टेशनरी, प्लाईवुड का सामान आदि रखा हुआ था। इस बीच पद्मनाभपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुकान संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। इस कारण घटना में हुए वास्तविक नुकसान का आंकलन नहीं हो सका। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लगी होगी।

Exit mobile version