Site icon khabriram

महंगे सामान को आधी कीमत में बेचने का झांसा देकर ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

रायपुर : राजनांदगांव जिले में आधी कीमत में महंगे सामान बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी पद्मनाभन कलप्पन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तुलसीपुर के संगम चौक में आरोपी ने अम्मन ट्रेडर्स के नाम पर दुकान शुरू की थी, जहां बड़ी संख्या में लोगों से रकम जमा कर फरार हो गया था। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 65 लोगों से आरोपी ने 4 लाख रुपए की ठगी की है। लेकिन आरोपी के खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आ रही है। ऐसे में ठगी का शिकार होने वालों की संख्या और रकम में और भी इजाफा होने की संभावना है।

एएसपी लखन पटले ने बताया कि आरोपी तीन राज्यों में ऐसी ठगी कर चुका है। इसके बाद झारखंड के धनबाद में भी ऐसी ही ठगी की शुरुआत करने वाला था, तभी पुलिस को उसके बारे में जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने धनबाद पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पद्मनाभन कलप्पन पेशेवर ठग है। पूर्व में गिरफ्तार होने के बाद भी उसने यह हरकत नहीं छोड़ी। वहीं कलप्पन की स्कीम के झांसे में भी आसानी से लोग भी फंस रहे हैं। जिसका वह फायदा उठाते रहा है। आरोपी पूछताछ में भी पुलिस को अधिक सहयोग नहीं कर रहा है। 54 वर्षीय कलप्पन तमिलनाडु के त्रिचिहम्बलम का रहने वाला है।

12 दिन पहले जमा कराई राशि

कलप्पन ने अम्मन ट्रेडर्स की शुरुआत कर लोगों को आधी कीमत में सामान बेचने का झांसा दिया। इसके लिए उसने 12 दिन पहले रकम जमा करने की स्कीम चलाई। शुरुआती दिनों में आरोपी ने कई लोगों को आधी कीमत में टीवी, सोफा, बेड से लेकर दूसरे सामान भी बेचे। इससे लोगों का विश्वास और बढ़ता चला गया। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने गाढ़ी कमाई कलप्पन के पास जमा की, जिन्हें डिलीवरी डेट भी दिया गया। लेकिन लोग जब पर्ची लेकर दुकान पहुंचे तो दुकान लॉक कर आरोपी फरार हो चुका था। इसके बाद मौके पर जमकर बवाल भी मचा।

Exit mobile version