Site icon khabriram

CG : बेबी फूड और मदर फूड निःशुल्क उपलब्ध कराने के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी, दो आरोपी ग%

baby food

कबीरधाम : कबीरधाम में बेबी फूड, मदर फूड, निःशुल्क उपलब्ध कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली कवर्धा ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी टीआई लालजी सिन्हा ने बताया कि साई ट्रस्ट संस्था के नाम से  गरीब बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए बेबी फूड, मदर फूड, निःशुल्क उपलब्ध कराने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जिला समन्वयक की जिम्मेदारी नौकरी देने के नाम राशि एकत्र कर, साई ट्रस्ट के माध्यम से भेजने के नाम पर कुल 30 लाख रुपए डिजिटल पेमेंट व 35 लाख रुपए नगद पीड़ित से लिया था।

इस मामले में धारा 420,120बी, 34 भादवि का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में सायबर सेल व थाना की टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने ओडिशा  रवाना किया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी प्रदीप मछुआ पिता बालुकी मछुआ उम्र 40 निवासी बिल्लोपंचो थाना ब्रम्हगिरी जिला पुरी ओडिशा, सुधांशु कुमार साहू पिता हुरसीकेश साहू उम्र 40 निवासी एटवडोरा थाना गोडिसागोदा जिला पुरी ओडिशा को गिरफ्तार कर कबीरधाम लाया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Exit mobile version