Site icon khabriram

CG : क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कराने के बहाने 30 लाख की ठगी, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

mujgahan thana

रायपुर : राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति के साथ क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कराने के बहाने 30 लाख रुपए की ठगी हो गई है। आरोपियों ने युवक को पैसे में हर महीने 10 प्रतिशत लाभ देने का झांसा दिया। जिसके बाद व्यक्ति ने कई किस्तों में बैंक से रुपए ट्रांसफर कर दिए। ये पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

इस मामले में सुशांत कुमार ने मुजगहन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात कोलकाता में अमित कुमार थापा नाम के व्यक्ति से हुई थी। अमित ने वेद प्रकाश और राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर क्रिप्टो करेंसी में बिजनेस करने का प्लान दिखाया। उन्होंने बताया कि मयूर कुमार रजनीकांत और विजय कुमार राठौर सूरत गुजरात में ई कॉमर्स कंपनी चलाते हैं।

आरोपियों ने सुशांत को कहा कि इस कंपनी में इन्वेस्ट करने से हर महीने 10 प्रतिशत लाभ भी मिलेगा। जिसके बाद लालच में आकर पीड़ित ने 31 जुलाई 2022 को 5 लाख रुपए उसके बाद ढाई लाख, 2 लाख, 50 हजार जैसे अलग-अलग किस्तों में करीब 30 लाख रुपए पीड़ित ने आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित के मुताबिक, इसमें से करीब 8-9 लाख रुपए कैश में भी जमा कराए गए। इस मामले में सुशांत ने जब अमित थापा से पैसे वापस मांगे। तो वह आज कल कहकर टालमटोल करने लगा। जब पीड़ित ने उस कंपनी के बारे में जानकारी ली तो उसे पता चला कि वह कंपनी बंद हो चुकी है। उसे किसी अन्य कंपनी के माध्यम से चलाया जा रहा है। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस थाने में जाकर FIR दर्ज करवाई।

Exit mobile version