Site icon khabriram

रकम दुगुना करने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, सूरजपुर का शातिर नटवरलाल असफाक उल्ला के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज

सूरजपुर : शेयर बाजार में पैसे लगाकर महज 35 दिनों रकम दोगुना करने का झांसा देकर कारोबारी से 10 लाख की ठगी की गई, वही रकम वापस मांगने पर शातिर ठगों ने जान से मारने की धमकी दी, इस मामले की शिकायत सूरजपुर कोतवाली थाने में की गई है| पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शातिर ठग असफाक उल्ला उसके पिता और साले के खिलाफ ऍफ़आई आर दर्ज कर लिया है|

मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के कारोबारी विशाल गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि शिवप्रसाद नगर निवासी असफाक उल्ला उसके पिता जरीफ उल्ला और जीजा शाहरुख़ अंसारी ने 35 दिनों में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी की है| विशाल गुप्ता ने बताया कि शातिर ठगों ने अदानी के शेयर बाजार में पैसे लगाने पर रकम 35 दिनों में दुगुना होने का दावा करते हुए झांसा दिया गया मगर मेरे द्वारा उनके झांसे में नहीं आने पर एक दिन तीनो घर पहुचे और बार बार पैसे लगाने को कहा वही रकम की गारंटी के रूप में 10 लाख का चेक भी दिया|

जिसके बाद 10 लाख की रकम उन्हें दे दी  मगर 35 दिनों के बाद ठगों द्वारा दुगुना रकम के साथ ही मूल रकम भी नहीं दी जिसके बाद विशाल गुप्ता असफाक उल्लाके पास रकम वापसी को लेकर गए जहा असफाक उल्ला उसके पिता जरीफ उल्ला और जीजा शाहरुख़ अंसारी ने ने विशाल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे नहीं लौटाए जिसके बाद विशाल गुप्ता ने सूरजपुर कोतवाली थाने शातिर ठगों के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कराया है|

Exit mobile version