CG : जैविक खेती और मुर्गी पालन का लाभ देकर ग्रामीणों से की लाखों की ठगी, चिट फंट कंपनी के दो ठग गिरफ्तार
अंबिकापुर : ग्रामीणों को बोरवेल खनन, जैविक खेती एवं कृषि कार्य मे आर्थिक लाभ दिलाने के नाम पर पंजीयन शुल्क लेकर ठगी करने के मामले मे अंबिकापुर गांधीनगर पुलिस ने चिट फंड कंपनी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों कों आर्थिक लाभ का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है। आरोपियों के कब्जे से चिट फंड कंपनी सरगुजा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित दस्तावेज और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। मामले मे एक आरोपी फरार है, जिसका तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोड़े पैकरा (49) निवासी बुकापारा मेन रोड अमगांव जिला बलरामपुर द्वारा 28 अक्तूबर 2023 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 2021 में उसके गांव में सरगुजा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट आये थे, जो कंपनी की संचालिका का नाम लता खुटे होना बताकर उनकी कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने पर कंपनी द्वारा ग्रामीण कृषकों को बोर खनन, मुर्गी पालन, पशु पालन व जैविक खेती हेतु आर्थिक सहयोग दिए जाने की बात कही थी। इसमें कृषि उत्पादन के लिए कंपनी में रुपये जमा करने पर मुनाफा में से 80 प्रतिशत कृषकों को मुनाफा बतौर दिया जाना बताया।
इसके बाद गोड़े पैकरा और उसके साथी छबीनाथ पैकरा ने चार अप्रैल 2022 को सरगुजा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गंगापुर जाकर लता खुटे से मिले, जो उपरोक्त जानकारी के विषय में बहुत सी बातें बताकर कंपनी में रुपये जमा करने पर लाभ होना बताया। इसके बाद गोड़े पैकरा और उसके साथी छबीनाथ पैंकरा ने ढाई-ढाई लाख रुपये यानी कुल पांच लाख रुपये लता खुटें को दिए। उसने इसे स्टांप पेपर पर लिखकर दिया।
गोड़े पैकरा के अतिरिक्त परिचित रामदयाल उईके ने भी कंपनी में 50 हजार रुपये नकद जमा किए थे। लता खुंटे के द्वारा जमा राशि से लोन की सुविधा भी दी जायेगी बताया गया था, लेकिन लोन या अन्य कृषि संबंधी सहायता के लिए उसके कार्यालय जाने पर वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देती थी। इसी बीच रामदयाल उईके को रुपये की आवश्यकता होने पर वह 14 अक्तूबर 2022 को कंपनी के कार्यालय जाकर अपने रुपये वापस मांगे तो लता खुटें ने उसे 50 हजार रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद उसके साथी छबीनाथ पैंकरा ने भी उससे रुपये मांगे, लेकिन लता खुटें कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देती थी।
वर्ष 2023 में लता खुंटे ने गोड़े पैकरा और उसके साथी छबीनाथ पैकरा को चेक दी, जो बाउंस हो गई। इसके बाद वह दोनों लता खुंटे की कंनी में कई बार गये, जो कोई न कोई बहाना बनाती रहती थी। इसके बाद जानकारी मिली कि लता खुटें फ्रॉड महिला है, जिसने आसपास के लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। मामले में पीड़ितों ने गांधीनगर थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले में पुलिस ने सरगुजा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों की जानकारी ली। जांच में पता चला कि राजाराम जगत, जिसु तिर्की और लता खुटें कंपनी के पार्टनर हैं। सभी आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से सरगुजा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित दस्तावेज, दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। मामले में आरोपी लता खुटें अभी फरार है। आरोपिया का पता तलश किया जा रहा हैं।