बिलासपुर : कंपनी में रुपये निवेश करने पर पैसे डबल कर देने का झांसा देकर 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाली युवती समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित युवती और युवकों से पूछताछ कर रही है। इसमें और भी लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा कि आरोपितों के द्वारा माल में आफिस खोलकर धोखाधड़ी की जा रही थी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि सकरी के आसमां कालोनी में रहने वाली ज्योति वाधवा ने घोखाधड़ी की शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी पहचान प्रांजल पाटले से हुई थी। उसने खुद को इंडिपेडेंट बिजनेस ओनर कंपनी का डायरेक्टर बताया। कंपनी का आफिस मैग्नेटो माल में होना बताया। प्रांजल ने ज्योति को उसकी कंपनी में निवेश करने पर 50 प्रतिशत मुनाफे की बात कही। साथ ही पहले पांच लोगों को कंपनी से जोड़ने पर ज्यादा मुनाफा होना बताया।
उसकी बातों में आकर ज्योति ने प्रांजल की कंपनी में 17 लाख 57 हजार रुपये निवेश किए। उनके साथ ही राजेन्द्र वर्मा ने 10 लाख 50 हाजर, सेमवल कुंजलिया ने 21 लाख 23 हजार, विनय कुमार नेलसन ने चार लाख 69 हजार, रामचरण जगत ने एक लाख 42 हजार, हिमांशु राठौर ने तीन लाख 50 हजार, डोमन पाटले ने आठ लाख 50 हजार रुपये निवेश किए हैं। इनमें से कुछ रुपये पीड़ितों को वापस किए गए हैं।
वहीं, 55 लाख रुपये वापस करने उन्हें गोलमोल जवाब दिया जा रहा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित प्रांजल पाटले निवासी तिफरा, डाली उर्फ दुर्गा पटेल निवासी तिफरा और अनुराग खूंटे निवासी उसलापुर को पकड़ लिया। तीनों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। टीआइ आर्य ने पूछताछ में धोखाधड़ी के और भी मामला सामने आने की बात कही है।