Site icon khabriram

चरामेति फाउंडेशन ने दिव्यांग को ट्रायसायकल प्रदान कर मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

रायपुर| चरामेति फाउंडेशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर दिव्यांग को ट्रायसायकल प्रदान कर मनाई, दिव्यांग दिलीप देवांगन ने चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अब उन्हें काम पर जाने में न केवल आसानी होगी अपितु दूसरों पर अब निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा।

चरामेति फाउंडेशन के प्रेम प्रकाश साहू एवं राजेन्द्र ओझा ने बताया कि दिलीप देवांगन जी एवं उनकी पत्नी दोनों ही 80% से ज्यादा दिव्यांग है। दिलीप जी जहां अपने घर से तीन-चार किलोमीटर दूर आटो या किसी की मदद से अपने काम पर जाते है वहीं उनकी पत्नी पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वहन करती है। इस बात की जानकारी होने पर चरामेति फाउंडेशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर दिलीप जी को हस्तचलित ट्रायसायकल प्रदान की। दिलीप जी ने चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अब उन्हें काम पर जाने में न केवल आसानी होगी अपितु दूसरों पर अब निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा।

उपरोक्त कार्यक्रम मृत्युंजय दुबे, पार्षद, भूषण साहू, धवल भाई मेहता,  प्रशांत महतो, रंजीत रात्रे, सी. एस. रघुनाथन्, प्रताप कुमार यादव,  रामकिंकर, सचिन सिंघल,जी. पी. अखिलेश,संतोष देवांगन,  संतोष ठाकुर,  अशोक देवांगन,  उत्तम देवांगन आदि के सहयोग एवं उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Exit mobile version