Farmers Protest Delhi: हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली कूच कर चुके हैं। किसानों के इस प्रदर्शन के कारण नोएडा से लेकर दिल्ली तक लंबा जाम लगा हुआ है। दिल्ली और नोएडा पुलिस आम लोगों और किसानों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। आज सुबह ही जाम को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, जिसमें कई रूट डायवर्ट करने के बारे में बताया गया है।
महामाया फ्लाईओवर पहुंचे किसान
Farmers Protest Delhi: किसानों के आंदोलन के कारण बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। किसानों का जत्था नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर पहुंच चुका है। किसानों को रोकने के लिए नोएडा के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है। किसानों ने संसद घेराव का ऐलान करते हुए कहा कि वे संसद का घेराव करेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे। अगर बैरिकेडिंग नहीं हटाई जाती हैं, तो बैरिकेडिंग भी तोड़ देंगे। बता दें कि किसानों के प्रदर्शन में भारतीय किसान परिषद और किसान मजदूर मोर्चा के साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा समेत अन्य समूह जुड़े हुए हैं।