Site icon khabriram

इमरान समर्थकों के मार्च में बवाल, 6 की मौत, सरकार ने जारी किया Shoot at Sight का ऑर्डर

इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। इमरान के समर्थकों ने रिहाई की मांग करते हुए आंदोलन तेज कर दिया है। सोमवार को इमरान खान के समर्थक शांतिपूर्ण मार्च के दौरान अचानक हिंसा पर उतारू हो गए। इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों ने रेंजर्स के जवानों पर वाहन चढ़ा दिया।  जिससे चार जवान और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। करीब 100 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।  इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकारी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शूट एट साइट का ऑर्डर
हालात काबू से बाहर होते देख सरकार ने सेना को बुलाया है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ  देखते ही गोली मारने (Shoot at Sight) का ऑर्डर जारी किया है।  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुलिस पर हमलों की निंदा की है। दोषियों पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है।

Exit mobile version