Site icon khabriram

सोमवार के दिन करें शिव के चमत्कारी मंत्रों का जाप, पढ़े पूजा विधि

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन शिव जी की पूजा-आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। हालांकि शिव जी को एक लोटे जल से भी प्रसन्न किया जा सकता है लेकिन अगर कुछ सरल उपाय किए जाएं तो शिव जी से विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है।

जी हां, पौराणिक कथाओं के अनुसार अगर सोमवार के दिन शिव पूजा के बाद कुछ विशेष व चमत्कारी मंत्रों का जाप किया जाए तो भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आइए जानते हैं मंत्र-

शिव नमस्कार मंत्र

भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सबसे पहले इस मंत्र का जाप व पूजन करें

शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।

ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।

संकटों से मुक्ति के लिए

अगर आप अपने कष्टों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन श्रद्धापूर्वक इस मंत्र जाप करने से सभी संकटों तथा कष्टों से मुक्ति मिलती है।

मंत्र- ॐ नम: शिवाय।

रोग, दोष से दूर रहने के लिए

अगर आप रोग दोष से दूर रहना चाहते हैं तो

इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करने से रोग, दोष तथा सभी संकट समाप्त हो जाते हैं. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

शिव गायत्री मंत्र

गायत्री मंत्र का जाप करने से पितृ दोष, कालसर्प दोष, राहु केतु तथा शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

मंत्र- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।

Exit mobile version