रायपुर. सीजीएसटी और डीआरआई रायपुर के अधिकारियों की टीम ने डीआरआई रायपुर के दो अलग-अलग प्रकरण में जब्त 1356 किलोग्राम गांजा को नष्ट किया. रायपुर स्थित मेसर्स जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड में गांजे को जलाकर नष्ट किया गया. इस दौरान हाई लेवेल इग डिस्पोसल कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहे.
प्रधान आयुक्त राकेश गोयल ने बताया, अवैध नशीले पदार्थों के प्रसार को रोकने के लिए केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) रायपुर के अधिकारियों की टीम सक्रियता से कार्रवाई कर रही. आज नशीले पदार्थों के निपटान के एक महत्वपूर्ण अभियान को अंजाम दिया.
इस अभियान की निगरानी हाई लेवेल इग डिस्पोसल कमेटी के अध्यक्ष राकेश गोयल, प्रधान आयुक्त सीजीएसटी रायपुर ने की. उनके साथ इस अभियान में समिति के सदस्य बीएन संदीप, संयुक्त आयुक्त सीजीएसटी रायपुर, पंकज खंडागले उपनिदेशक डीआरआई, सीके त्रिवेदी सहायक आयुक्त सीजीएसटी रायपुर समेत सीजीएसटी, डीआरआई और मेसर्स जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.