CG शातिर चोर गिरफ्तार : यूट्यूब से सीखा चोरी करना, गैस फायर गन से तोड़ता था ताला, अब पकड़ में आया चोर

राजनांदगांव : शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों होली पर्व के अवसर पर हुई एक चोरी की घटना की छानबीन करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी यूट्यूब से चोरी करने के तरीके सीखकर वारदात को अंजाम देता था।

शहर के दीनदयाल कॉलोनी के एक घर में हुई चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शहर के जीवन कॉलोनी निवासी राजू माइकल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। वहीं कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी राजू माइकल ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी करने का तरीका यूट्यूब से सीखा है। चोरी करने के लिए वह सोनार लोगों के द्वारा उपयोग की जाने वाली गैस फायर गन का स्तेमाल चोरियां की वारदात को अंजाम देने के लिए करता था । इस फायर गन की मदद से वह दरवाजे को जलाने के साथ ही तालों को तोड़ता था।

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से हटकर वह अन्य जगहों पर छुप जाता था और वहां कपड़े और अपना हुलिया बदलकर निकलता था। इसके बाद वह लगभग चार-पांच घंटे घर नहीं जाता था और इधर-उधर घूमता रहता था। इस चोरी की वारदात को लेकर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपी के द्वारा चोरी किए गए सोने और चांदी के गहनों को गलाने के लिए भी इसी फायर गन की मदद ली जाती थी। वही चोरी के गहने वह शहर के ब्राह्मणपारा निवासी सोनार संतोष सोनी उर्फ बाबू के पास बेचता था। इस मामले में राजू माइकल के साथ ही संतोष सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आया राजू माइकल मुख्यतः कोल्लम केरल का निवासी है, जो लंबे समय से राजनांदगांव में रह रहा है। लॉकडाउन से पहले वह आलू प्याज बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के पैसे से खरीदे गए लैपटॉप, मोटरसाइकिल, महंगी घड़ियों को जप्त किया है । वही चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली गैस फायर गन सहित चोरी में उपयोग करने वाले अन्य औजार भी जप्त किया है । आरोपी के पास से 1.5 किलो चांदी, 160 ग्राम सोना, 1 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds