CGPSC 2024 : रायपुर। राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस वर्ष कुल 246 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. CGPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 17 विभिन्न सेवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया का विवरण दिया गया है.
राज्य सेवा परीक्षा CGPSC 2024 (प्रारंभिक) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकृत उम्मीदवार 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. वहीं ₹500 शुल्क के साथ सुधार का अंतिम अवसर 3 से 5 जनवरी 2025 तक मिलेगा.
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CGPSC 2024) 9 फरवरी 2025 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार 9 फरवरी 2025 को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
देखिये नोटिफिकेशन –