CGBSE Result 2025: कल जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे, विद्यार्थियों की बढ़ी धड़कन

CGBSE Result 2025 / रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। उम्मीद जताई जा रही है कि 7 मई 2025 को दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ घोषित किए जा सकते हैं। मंडल ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है, अब सिर्फ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश का इंतजार है।

5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की धड़कनें तेज

इस साल कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 519 की परीक्षा निरस्त की गई और 16 नकल के केस दर्ज हुए। वहीं, कक्षा 12वीं में 3,28,716 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 6,163 की परीक्षा निरस्त कर दी गई और 25 नकल प्रकरण दर्ज हुए हैं। जांच प्रकरणों को मिलाकर कुल लगभग 6,800 स्टूडेंट्स का परिणाम रोका जा सकता है।

रिजल्ट के इंतजार में बढ़ रही चिंता

रिजल्ट देरी से जारी होने की आशंका से विद्यार्थी और उनके अभिभावक चिंतित हैं, क्योंकि कॉलेजों में एडमिशन और प्रवेश परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। कई छात्रों को डर है कि कहीं देर होने से अच्छे कॉलेजों की सीटें न भर जाएं। ऐसे में 7 मई को रिजल्ट आने की उम्मीद छात्रों के लिए राहत बनकर आई है।

छात्रों के लिए हेल्पलाइन और काउंसलिंग

परीक्षा परिणाम से जुड़े तनाव और करियर संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फ्री हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है। यह सेंटर छात्रों को मानसिक तनाव से बाहर निकालने, अभिभावकों को सही व्यवहार के सुझाव देने और करियर काउंसलिंग के जरिए आगे की दिशा चुनने में मदद कर रहा है।

नजर अब 7 मई पर टिकी है, जब छत्तीसगढ़ के लाखों छात्रों की मेहनत का परिणाम सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button