CGBSE 2025 रिजल्ट : बस एक घंटे में सीएम साय करेंगे परीक्षा परिणामों की घोषणा, ऐसे करें चेक

रायपुर। CGBSE 2025 रिजल्ट : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज, 7 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 3 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 36 केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
CGBSE 2025 रिजल्ट : बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, परिणाम दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे। छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस बार भी लाखों छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है और सभी को बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार है।
