सरगुजा। छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में सालों भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है। गर्मी हो या बरसात लोग पिकनिक मनाने यहां पहुंचते रहते हैं। इसी बीच रविवार के दिन भी अंबिकापुर से कुछ युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इन युवकों के साथ ऐसी घटना घटी जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी।
दरअसल, बारिश के चलते सुहाने हुए मौसम और हरियाली के बीच अंबिकापुर के युवक सरगुजा जिले के मैनपाट में पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इन युवकों ने कंदरई के पास एक निर्माणाधीन पुल के नीचे अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद पास ही एक ऊंचे पत्थर पर खाना बनाने लगे। मौज मस्ती कर रहे युवकों को इस बात का एहसास तक नहीं था कि उनके साथ ना भूलने वाली घटना होने वाली है।
किनारे पर मना रहे थे पार्टी पीछे से आ गई बाढ़
सभी युवक कार से उतरकर पिकनिक मनाने में मस्त थे उधर नदी में अचानक से बाढ़ आ गई। युवकों के कुछ समझने से पहले ही कार नदी में बहने लगी। हालांकि कार का चालक गाड़ी को निकालने का प्रयास किया पर वह एक जगह अटक गई। नदी का पानी बढ़ता देख चालक ने खुद को बचाने के लिए कार को छोड़कर सुरक्षित जगह पर पहुंच गया। वहीं, कार के अचानक बहने पर सभी जोर जोर से चिल्लाने लगे और देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया।
क्यों उतरे थे ब्रिज के नीचे
मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट के ग्राम कंदरई से होकर गुजरने वाली घुनघुट्टा नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन बारिश की वजह से निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। पीड़ित युवक इसी पुलिया के नीचे कुछ युवक अपनी कार खड़ा कर पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे थे।