CG : पुरानी रंजिश को लेकर युवक की गला दबाकर हत्या, हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद : जिले में थाना पांडुका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोपरा तर्रा रोड दानी तालाब के पास एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला था, जिसकी सुचना आस पास के लोगों ने पुलिस को दी, सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों एवं आसपास के गवाहों से पूछताछ करने पर मृतक की हत्या करने के संबंध में बात का खुलासा हुआ, जिसपर संदेही आरोपी चुम्मन लाल वर्मा और सुरश्याम तारक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.12.2024 को सूचक गोलू विश्वकर्मा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा छोटा भाई शिव कुमार विश्वकर्मा उर्फ माइकल प्रतिदिन की तरह काम में गया था। मृतक शिवकुमार ने अपने भाई को घर जाने को बोलकर मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं का कर गढाही चौक के पास रुक गया जो रात भर घर नहीं आने पर सुबह अपने दोस्त के साथ सोच के लिए तालाब दानी तालाब गया था जहां पर तालाब के किनारे एक व्यक्ति पीला टी-शर्ट पहन पानी के ऊपर देखा जिसे नजदीक में जाकर देखा तो अपना छोटा भाई शिव कुमार का हो ना पाया जिसकी सूचना पर थाना पांडुका में मर्ग क्रमांक 42/2024 धारा 194 BNSS कायम जॉच कार्यवाही मे लिया गया।

मृतक शिवकुमार विश्वकर्मा उर्फ माईकल के शव का सीएचसी राजिम मे पीएम कराकर पीएम कर्ता डाक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया शार्ट पी. एम. रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतक के मृत्यु गला घोटने के कारण होना लेख किया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103 (1) बीएनएस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान संदेह के आधार पर आरोपीगण 1. चुम्मन लाल वर्मा, 2. सुरश्याम तारक से पुछताछ करने पर दिनांक 17.12.2024 के रात्रि करीबन 8 बजे दोनो पुरानी रंजिश की बात को लेकर मृतक शिव कुमार की हत्या करने की योजना बनाकर अपने मोटर सायकल होण्डा साईन क. सीजी 04 केसी 9902 में खोजते हुये तर्रा रोड जाते समय दानी तालाब कोपरा के पास शिवकुमार विश्वकर्मा मिला जिसे जमीन में गिराकर दोनो मिलकर गला दबाकर हत्या कर शव को दानी तालाब में फेंकना कबूल किया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से विधिवत समक्ष गवाह के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना पांडुका पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button