रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों पर बिना नंबर और डिजाइनर नंबर प्लेट लगवाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। जिसमें कई गाड़ियां तो ऐसी हैं, जिनके नंबर प्लेट में नंबर ही नहीं लिखे मिले बल्कि उसकी जगह नाम लिखा हुआ है। एक बुलेट मालिक ने अपनी गाड़ी के पिछले नंबर प्लेट पर ‘जिद्दी’ लिखवाया था। तो, वहीं दूसरी ओर एक स्कूटी वाले ने सामने की नंबर प्लेट पर ‘बाबा’ लिखवा रखा था।
मन मुताबिक नंबर लिखवाकर घूम रहे चालक
रायपुर ट्रैफिक पुलिस वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है। ये जांच शहर के कई चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर हो रही है। अपने अभियान के तहत पुलिस ने पिछले 3 दिनों के भीतर ही 45 वाहन चालकों पर एक्शन लिया है। पुलिस को कार्रवाई में एक वाहन मालिक की SUV के नंबर प्लेट पर 3 लिखा दिखा, इसके अलावा कई अन्य लोग भी अपने मन मुताबिक नंबर लिखवाकर गाड़ी के साथ शहर में घूम रहे हैं। ऐसी सभी गाड़ियों के खिलाफ जांच कर चालान काटा जा रहा है।
नियम तोड़ने वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
बता दें कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तो सख्त कार्रवाई कर ही रही है साथ ही उन गाड़ियों के खिलाफ भी एक्शन ले रही है, जिनके नंबर प्लेट पर नंबर की जगह कुछ और लिखा हुआ है।
स्पष्ट तरीके से नंबर लिखवाएं
इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से यह अपील कि है कि वे अपनी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर नंबर के अतिरिक्त कोई भी नाम, पदनाम या किसी और नंबर का उपयोग न करें बल्कि तय नियमों के तहत स्पष्ट तरीके से नंबर लिखवाएं। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।