CG : बेमेतरा में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर; दो आरोपी गिरफ्तार और अन्य फरार
बेमेतरा : साजा थाना क्षेत्र के एक युवक के ऊपर चाकू से कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक की हालत गंभीर है। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य आरोपी फरार है।
साजा थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि पीड़ित पवन साहू (21) पुत्र खेलू साहू निवासी साजा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी शुभम वर्मा, मोनू साहू समेत अन्य दो लोगों ने उसके साथी अरुण यादव के ऊपर चाकू से हमला किया है। घायल अरुण को शासकीय अस्पताल साजा में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण बेमेतरा के अस्पताल में रेफर किया।
वहीं, बेमेतरा में स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई। आनन-फानन में अरुण को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रेफर कर भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी शुभम वर्मा पुत्र (19) निवासी साजा व ओमप्रकाश साहू ऊर्फ मोनू साहू पुत्र रामप्रसाद साहू (23) निवासी ग्राम भरतपुर थाना साजा को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो अन्य आरोपी की पता तलाश जारी हैं। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 109, 296, 351 (3), 115 (2), 3(5)बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।