CG वुडबॉल चैंपियनशिप : रायपुर की जोड़ी जयेश तिवारी और दुर्गा भोईहार ने मिक्स डबल्स में रजत पदक जीता

पंडुका/गरियाबंद : 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक गरियाबंद जिले के पंडुका में आयोजित 5वीं सीनियर स्टेट ओपन वुडबॉल चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के मिक्स डबल्स इवेंट में रायपुर की जोड़ी जयेश तिवारी और दुर्गा भोईहार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर) जीता।

चैंपियनशिप में रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, सरगुजा, गरियाबंद और धमतरी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में सभी जिलों के खिलाड़ियों ने अपने कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मिक्स डबल्स इवेंट में जयेश और दुर्गा की जोड़ी ने शुरू से ही बेहतरीन तालमेल और सटीक शॉट्स से दर्शकों और विरोधियों को प्रभावित किया। फाइनल मुकाबला बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहा, जहां मामूली अंतर से स्वर्ण पदक उनसे छूट गया, लेकिन उनका प्रदर्शन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

5वीं सीनियर स्टेट ओपन वुडबॉल चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि वुडबॉल जैसे खेल को राज्य स्तर पर बढ़ावा देने का एक बड़ा मंच भी है। इस आयोजन में राज्यभर से आए खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया।

जयेश तिवारी और दुर्गा भोईहार की इस सफलता पर रायपुर के खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और स्थानीय अधिकारियों ने बधाई दी। उनकी इस उपलब्धि ने रायपुर का नाम गौरवान्वित किया और वुडबॉल के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करने का काम किया।यह चैंपियनशिप राज्य की खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुई। जयेश और दुर्गा की सफलता से यह सिद्ध होता है कि कड़ी मेहनत और सही टीम वर्क के बल पर किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गारीयाबंद के कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल (IAS) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए वुडबॉल जैसे खेल को राज्य स्तर पर बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मुख्य अतिथियों में शामिल रहे: जितेंद्र पटेल, सचिव (छत्तीसगढ़ वुडबॉल संघ – CGWS), साजन साहू, उप सचिव (CGWS), राकेश कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त SADO (बलौदा बाजार) चैंपियनशिप का उद्देश्य राज्य के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और वुडबॉल जैसे उभरते खेल को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। आयोजन स्थल पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने टूर्नामेंट को और भी खास बना दिया समारोह का समापन अतिथियों के द्वारा विजेताओं को सम्मानित कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds