रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई, जब फरार महिला के पति को इसकी जानकारी लगी तो उसने मौखिक रूप से पत्नी और उसके प्रेमी का पता बताने वाले को 20 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा कर दी है.
प्रेमी संग फरार हुई महिला
मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है,मिली जानकारी के अनुसार गमेकेला गांव का रहने वाला फिली भगत 21 वर्ष की शादी मुड़ाबहाल की रहने वाली सीमा भगत से साल 2019 में हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध के बाद उन्होंने शादी की और साथ में रहने लगे। जिसके बाद उनका एक बेटा भी है. 18 अक्टूबर की सुबह सीमा भगत खेत की ओर से आ रही हूं कहकर घर से निकली, लेकिन शाम तक नही लौटी. जिसके बाद उसके पति ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद फरार महिला के पति ने 19 अक्टूबर को मामले की सूचना लैलूंगा थाना में देते हुए गुम इंसान दर्ज कराया.
पति ने पता बताने वाले के लिए रखा ईनाम
फिली भगत अपने स्तर पर विवाहिता की तालाश कर रहा था, तभी उसे पता चला कि वह अपने किसी प्रेमी के साथ भाग गई है और प्रेमी द्वारा सोशल मिडिया में विवाहिता के साथ पोस्ट किया गया है, जिसकी जानकारी लगने के बाद उसने दोनों का पता बताने वाले का मौखिक रूप से 20 हजार रूपए देने की घोषणा किया है. फिली भगत ने बताया कि सीमा के साथ उसकी मुलाकात ग्राम मुड़ाबहाल में उसकी दीदी के शादी में हुई थी. इसके बाद उन्होंने शादी की थी. उसने बताया कि वह मैकेनिक काम करता है और जिस युवक के साथ सीमा भगत भागी है वह रूडुकेला का रहने वाला है। 20 हजार रूपए देने की ईनाम घोषणा किया हूं.