Site icon khabriram

CG मौसम बदला : टमाटर हुआ लाल, थोक में रेट धड़ाम, पर चिल्हर में लूट

दुर्ग : मौसम की मार का असर सब्जी उत्पादन पर खासा पड़ने लगा है। पिछले तीन दिनों की बदली और बारिश ने  दुर्ग जिले सहित प्रदेशभर के सब्जी उत्पादक किसानों को चिंता में डाल दिया है। टमाटर, गोभी, सहित साग-सब्जियों के दाम थोक में औंधे मुंह गिरे हैं। सब्जी के दाम आधे हो गए हैं। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो मौसम की स्थिति आने वाले दिनों में यही रही तो सब्जियों का ग्रोथ तेजी से होगा और बड़ी मात्रा में लोकल बाड़ियों से सब्जिया मार्केट में पहुंचेगी। इससे दाम और भी गिरेंगे। इधर, चिल्हर में अब भी लूट जारी है। टमाटर एक दिन पहले तक 40 रुपए किलो बिका है।

इस तरह हुए टमाटर, गोभी, मिर्च के दाम आधे

किसानों के मुताबिक एक कैरेट यानी 25 किलो टमाटर को किसान मंडी में 250 से लेकर 350 रुपए तक क्वालिटी के हिसाब से बेच रहा है। यानी एक किलो टमाटर थोक में 10 से लेकर 14 रुपए में बिकने लगा है। तीन दिन पहले टमाटर का थोक दाम 20 से लेकर 25 रुपए प्रति किलो था। इसी तरह फूलगोभी थोक में प्रति किलो 10 से 12 रुपए बिक रहा है। यह पहले 20 से लेकर 25 रुपए प्रति किलो था। भाटा के दाम भी प्रति किलो 10 रुपए तक आ गई है। थोक में पहले भाटा 18 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। पालक, लाल भाजी और चौलाई भाजी के दाम भी बेहद कम हो गए हैं। ये तीनों साग थोक में प्रति किलो 18 रुपए थे, जो अब 10 रुपए तक आ गई है। मिर्ची सबसे ज्यादा मंहगी बिक रही थी। मिर्ची अब 15 रुपए किलो हो गई है। पहले मिर्ची 30 रुपए किलो थी। सेमी प्रति किलो थोक में 20 रुपए हो गई है। पहले यह 30 रुपए किलो थी।

मौसम की मार से ये तीन समस्याएं बढ़ीं

मौसम की मार से प्रदेशभर के सब्जी उत्पादक किसानों को तीन तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। धमधा पथरिया के किसान लीमन साहू, केशडबरी के किसान प्रकाश लोधी, नगपुरा के किसान पंकज भाई, गनियारी के किसान टेकन साहू, धोठा के किसान रामाधार, डोमा पथरिया के किसान संदीप सोलंकी आदि बताते हैं कि बदली और बारिश की वजह से टमाटर, फूल गोभी, मिर्ची सहित अन्य साग सब्जियां प्री मेच्योर हो गई है। इससे जो सब्जी दो से तीन दिन बाद तैयार होती, वह पहले तैयार हो रही है। खासकर टमाटर तो एक साथ पकने लगे हैं। दूसरा सब्जियों में मौसम की वजह से फंगल इंफेक्शन, वायरस व बैक्टीरिया की मार पड़ रही है। तीसरा मंडियों में सभी बाड़ियों से बड़े पैमाने पर सब्जियों की आवक होने से दाम काफी नीचे आने लगे हैं।

Exit mobile version