heml

CG Vyapam : छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्रोफाइल पंजीकरण को अनिवार्य किया, नई वेबसाइट लॉन्च

CG Vyapam , रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने विभिन्न प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के प्रोफाइल पंजीकरण की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। व्यापम की नई वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in 27 फरवरी 2025 से शुरू की गई है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले से प्रोफाइल पंजीकरण किया हुआ है, उन्हें अपने प्रोफाइल को अद्यतन (अपडेट) करना अनिवार्य होगा।

प्रोफाइल पंजीकरण की सुविधा
प्रोफाइल पंजीकरण की यह व्यवस्था अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लागू की गई है। इससे अभ्यर्थियों को बार-बार अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार करना होगा और इसी प्रोफाइल के माध्यम से अभ्यर्थी लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को अपने पूर्व के प्रोफाइल लॉगिन एवं पासवर्ड के माध्यम से प्रोफाइल अपडेट करना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को अपने पुराने फोटो के स्थान पर नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो और हस्ताक्षर (50 से 100 केबी जेपीजी फॉर्मेट में) अपलोड करना होगा। साथ ही, अभ्यर्थियों को अपना प्रोफाइल पासवर्ड बदलना होगा और वैध ई-मेल एड्रेस दर्ज करना होगा।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रावधान
यदि कोई अभ्यर्थी दिव्यांग है, तो उसे नई वेबसाइट पर दिव्यांगता के प्रकार का चयन करना होगा और जिला मेडिकल बोर्ड या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का क्रमांक एवं जारी होने की तिथि भी दर्ज करनी होगी।

व्यक्तिगत जानकारी में सुधार
अभ्यर्थी यदि अपने प्रोफाइल की व्यक्तिगत जानकारी में कोई सुधार करना चाहते हैं, तो नई वेबसाइट पर लॉगिन करके अनिवार्य रूप से सुधार कर सकते हैं।

नए अभ्यर्थियों के लिए प्रोफाइल पंजीकरण
जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक व्यापम की वेबसाइट पर प्रोफाइल पंजीकरण नहीं किया है, वे नई वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल पंजीकरण कर सकते हैं। व्यापम की परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रोफाइल पंजीकरण अनिवार्य है।

नई वेबसाइट की विशेषताएं
व्यापम की नई वेबसाइट को अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी आसानी से अपना प्रोफाइल पंजीकरण और अपडेशन कर सकेंगे। साथ ही, परीक्षाओं से संबंधित सभी जानकारी और अपडेट भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button