सरगुजा : जिले के बतौली में साप्ताहिक बाजार आए ग्रामीण के थैले से पचास हजार रुपए पार हो गए। पीड़ित बैंक से पैसे निकालकर बीज दुकान में खड़ा था, तभी कुछ लोग आये और थैला लेकर रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बतौली थाना क्षेत्र के सलहयाडीह कोडकेल निवासी बाबूलाल सिंह पिता पोटमा राम साप्ताहिक बाजार आए हुए थे। दोपहर 1.30 बजे बतौली भारतीय स्टेट बैंक से अपने खाते से पचास हजार रुपए निकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मुख्य मार्ग किनारे स्थित कृषि दुकान से बीज ले रहे थे। इसी बीच उन्होंने अपना थैला बाइक में टांग दिया था। जब वे वापिस लौटे तो उन्होंने देखा कि, उनका थैला और पैसा दोनों गायब है। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई।