CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायगढ़ एनएच 200- भूअर्जन में करोड़ों का खेला, सदन में गूंजा मामला

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। खरसिया के विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले के एन.एच 200 में सड़क निर्माण के लिए भूअर्जन और मुआवजे का मुद्दा उठाया। विधायक ने सदन के साथ खुलासा कि भूअर्जन के नाम पर एनएच के अधिकारियों ने राजस्व अधिकारी व अमले के साथ मिलकर करोड़ों का खेला कर दिया है। सदन में दावा किया कि अफसरों ने भूअर्जन के नाम पर सरकारी खजाने को चोंट पहुंचाई है। भूअर्जन के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को मुआवजा दिया गया है जिसकी एक इंच जमीन सड़क निर्माण की जद में नहीं आई है।