CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायगढ़ एनएच 200- भूअर्जन में करोड़ों का खेला, सदन में गूंजा मामला

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। खरसिया के विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले के एन.एच 200 में सड़क निर्माण के लिए भूअर्जन और मुआवजे का मुद्दा उठाया। विधायक ने सदन के साथ खुलासा कि भूअर्जन के नाम पर एनएच के अधिकारियों ने राजस्व अधिकारी व अमले के साथ मिलकर करोड़ों का खेला कर दिया है। सदन में दावा किया कि अफसरों ने भूअर्जन के नाम पर सरकारी खजाने को चोंट पहुंचाई है। भूअर्जन के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को मुआवजा दिया गया है जिसकी एक इंच जमीन सड़क निर्माण की जद में नहीं आई है।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: बजट सत्र के आखिरी दिन एक बार फिर सदन में गबन और घोटाले का मुद्दा छाया रहा। विधायक उमेश पटेल ने खुलासा करते हुए कहा कि एनएच 200 का सर्वे पहले किसी और उायरेक्शन में किया गया था। नए सर्वे में पुराना डायरेक्शन को बदल दिया गया। किसके कहने से यह सब हुआ यह जांच का विषय है। इस पर गंभीरता के साथ जांच होनी चाहिए। किन-किन लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सर्वे का डायरेक्शन बदला गया है।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: विधायक ने यह भी सवाल उठाया कि पुराने डायरेक्शन के आधार पर सर्वे करने के बाद जमीन की खरीदी-बिक्री में राज्य शासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध आजतलक जारी है। इससे किसानों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। जरुरतमंद किसान व भूमि स्वामी अपनी जमीन नहीं बेच पा रहे हैं। उमेश पटेल ने राजस्व मंत्री से पूछा कि यह प्रतिबंध कब तक हटा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button