Site icon khabriram

CG – VIDEO : मेमू ट्रेन और मालगाड़ी आई आमने-सामने, आनन फानन में ट्रेन को रोका गया, बड़ा रेल हादसा टला

बिलासपुर। रेलवे विभाग की लापरवाही यात्रियों के जान से खिलवाड़ करने में लगी हैं। बीते दिनों उड़ीसा के बालासोर में बेहद ही दर्दनाक रेल (train accident) हादसा हुआ. जिसमें 270 से अधिक लोगों की जान चली गई. वैसा ही हादसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होते होते बचा. इसका एक वीडियो सामने आया है, जो जयराम नगर का बताया जा रहा है. जिसमें एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन आमने-सामने चल रही थी.

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से चलकर आ रही कोरबा लोकल मेमू ट्रेन जयराम नगर पहुंची थी. इसी बीच उसी पटरी में सामने से एक मालगाड़ी भी आ रही थी, जिसके बाद आनन फानन में ट्रेन को रोका गया. बता दें दोनो ट्रेन कुछ ही दूरी पर आमने-सामने जाकर रुकी, जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. अगर समय पर ट्रेनों को रोका नहीं जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

इस मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऑटो सिग्नलिंग की वजह से एक ही ट्रैक पर एक के पीछे एक दूसरी ट्रेन चलती है. वहीं जो लोकल मेमू ट्रेन वीडियो में दिखाया जा रहा है, वह ट्रेन के दूसरे सिरे का इंजन है. जहां दोनों ट्रेनें सामने सामने नहीं आई है, बल्कि एक ट्रेन के पीछे दूसरी ट्रेन है, जिसे सिंग्नल मिलते वह आगे बढ़ेगी और दूसरी ट्रेन उसके पीछे आगे बढ़ेगी।

Exit mobile version