Site icon khabriram

CG VIDEO : शहर की बेसकीमती जमीनों परअतिक्रमण का खेल, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान

अंबिकापुर : शहर के न्यू बस स्टैंड के पास अतिक्रमण का खेल जोर शोर से चल रहा है नगर निगम और जिला प्रशासन के नाक के नीचे तालाब के किनारे मिट्टी पाट कर बड़े स्तर पर छोटे-छोटे दुकान स्थापित किया जा रहे हैं। निगम के ध्यान नही देने से नगर निगम को राजस्व की क्षति हो रही है।

वीओ 01 दरअसल अंबिकापुर बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ो बेसन का परिचालन किया जाता है ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े नगर निगम दुकान बनाकर ठेला व्यवसाइयों को दे दिया गया है वही बस स्टैंड के माफिया स्तर के लोग रिंग रोड से लगे तालाब के किनारे मिट्टी पाट कर उस पर बिल्डिंग बना दी जा रही हैं तो छोटे-छोटे  ठेला स्थापित कर दिया जा रहा ,, हालांकि इस रोड से कई बार जिले के कलेक्टर नगर निगम कमिश्नर का आना-जाना होता है लेकिन वह भी इसे अनदेखा कर चले जाते हैं की लापरवाही देखी जा रही है तो वहीं राजस्व की क्षति भी हो रही है|

एक और जहां तालाबों को जन आधार कर सुरक्षित किए जा रहे हैं वहीं न्यू बस स्टैंड के पास स्थित तालाब को अनदेखा करने से अतिक्रमणकारियों अपना खेल खेल रहे हैं। पूरे मामले को लेकर नगर निगम महापौर ने भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है अब देखने वाली बात होगी कि क्या निगम प्रशासन अतिक्रमण कर किए गए कब्जे को हटा पाती है या नहीं।

Exit mobile version