CG-VIDEO : गांव के करीब पहुंचा गजराज का दल; ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी ये सलाह

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बाद हाथियों का एक बड़ा झुंड गांव की तरफ बढ़ रहे है, इनकी संख्या 34 के आस पास है। हाथियों का ये झुंड एक साथ उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है। इसे देखकर आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग ने हाथियों के झुंड को लेकर आस पास के सभी गांव को अलर्ट किया है। विभाग ने लोगों को जंगल की तरफ जाने से मना किया है।

दरअसल राजधानी रायपुर के पड़ोसी जिला गरियाबंद में हाथियों का बड़ा दल दिखा है. ये सभी हाथी अभी रिसगांव वन परिक्षेत्र में घूम रहे है और रिसगांव के एक तालाब में मस्ती कर रहे थे. इसके बाद ये इसी इलाके में विचरण कर रहे है. बताया जा रहा है की हाथियों का झुंड धमतरी जिले से गरियाबंद जिले पहुंच चुका है. उनका झुंड गांव की तरफ भोजन की तलाश में बढ़ने की संभावना को लेकर वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड में आ गई है. वहीं हाथियों के झुंड को लेकर उदंती के एक वन अफसर ने कहा है कि आस पास के गांव में मुनादी करवा कर लोगों को अलर्ट किया गया है।

हाथियों के झुंड को लेकर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने बताया कि गर्मी के सीजन में हाथी का व्यवहार चेंज हो जाता है. हाथी का वजन इंडिया में 7 हजार से 10 हजार किलो का हो सकता है. दिनभर में 300 से 500 लिटर पानी पीने के लिए चाहिए. लेकिन जंगल में गर्मी के दिनों में पानी और भोजन की कमी से ये भोजन की तलाश में घूमते है. एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि गर्मी बढ़ती है तो हाथी चिड़चिड़े हो जाते हैं. जब तक हाथी अपने ऊपर पानी और कीचड़ में नही भिगो लेता तब तक बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन नही होगा. जंगल में पानी चारा की कमी हो गई है इस लिए नदी के आस पास के इलाके में हाथी खाने की तलाश में आते है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button