CG VIDEO : हैण्डपंप से निकल रहा काला-गन्दा पानी, शुद्ध पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

सूरजपुर : जिले के प्रेम नगर ग्राम महेशपुर अटल चौक बाजार के पास स्थित हेड पंप से गन्दा काला पानी निकलने से ग्रामीणों को शुद्ध पानी के तरसना पड़ रहा है, शासन प्रशासन ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है जिसके चलते हैण्ड पंप की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है|
जिले के प्रेम नगर ग्राम महेशपुर अटल चौक साप्ताहिक बाजार से सौ मीटर दूर स्थित हेड पंप का है, यह हेड पंप मैन रोड के किनारे है इसका पानी गन्दा काला हो जाता है ग्रामीणों को पेयजल हेतु काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को लेकर शासन प्रशासन कब तक ग्रामीणों की समस्या को ठीक कर पता है या फिर ऐसी स्थिति बनी रहेगी आने वाला वक्त बताएगा