CG VIDEO : खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा : लखनपुर के अमेरा खदान में डीज़ल चोरी के मामले में लखनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है और क्या ये पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं|
खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने की इस वारदात में शामिल आरोपियों के नाम नंदकुमार यादव तरुण कुमार अजीत कुमार उर्फ बज्जू और तुलेश्वर उर्फ गोई बताए जा रहे हैं पुलिस का दावा है कि ये लोग लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है और क्या ये पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।