रायपुर। अरून यादव थाना गुढियारी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02/12/2024 दोपहर करीबन 03 बजे एक्टीवा क्रमांक CG04LJ1921 को परसूराम भवन के बाजू गुढियारी में खडा करके काम करने चला गया। करीबन एक घण्टा बाद काम से वापस आकर देखा तो सफेद रंग की एक्टीवा को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप0 क्र0 771/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर पतासाजी किया जा रहा था। इसी दौरान दिनांक 09/12/2024 को प्रकरण में मौके का सीसीटीव्ही फुटेज में एक औरेंज कलर का पल्सर में अज्ञात चोर चोरी करता दिखाई दिया , वीडियों फुटेज के आधार पर चोर की पहचान भूपेन्द्र जंघेल निवासी प्रेम नगर गुढियारी के तौर हुई, जिसके निशानदेही पर थाना गुढ़ियारी में पूर्व में चोरी किये एक एक्टीवा क्रमांक CG04 NF 7221 को बडा अशोक नगर से चोरी करने पर अपराध क्रमांक 742/24 धारा 303(2) कायम किया गया था उक्त चोरी गए एक्टीवा क्रमांक CG04 NF 7221 को भूपेन्द्र जंघेल से जप्त किया गया |
पूछताछ करने पर आरोपी भूपेन्द्र जंघेल बताया कि उसने अम्बेडकर चौक स्थित सालि आटो पार्ट के संचालक मो0 आजाद सिद्धीकी के निर्देश पर उसे एक पुरानी एक्टीवा चोरी करके दो कहने पर उसने प्रार्थी की एक्टीवा को चोरी किया था और मो0 आजाद सिद्धीकी के कहने पर उस एक्टीवा को महतारी चौक गुढियारी में छोड दिया था । आरोपी द्वारा चोरी का अपराध कारित करने में प्रयुक्त अपनी पल्सर क्र0 CG04NV 1286 को पेश करने पर जप्त किया गया। प्रकरण में मो० आजाद सिद्दिकी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ने पर बताया कि भूपेंद्र से उसकी पुरानी जान पहचान है. वह जानता था कि भूपेंद्र बाइक चोरी के मामले में पूर्व में जेल गया था वर्तमान में उसका व्यवसाय अच्छा नही चल रहा था तो रूपये के लालच में उसने भूपेंद्र को एक्टिवा चोरी करने के लिये कहा था तो भूपेंद्र एक एक्टिवा चोरी करके महतारी चौक में लाकर दिया था जिसे उसने ग्राहक नितिन निषाद को 3500/रू में विक्रय कर दिया था जिसमें से 1500/रू उसने भूपेंद्र को दिये थे, वर्तमान में चोरी हुई उक्त एक्टिवा नितिन निषाद के पास है।
प्रकरण में नितिन निषाद उर्फ राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने बताया कि उसे सस्ते में एक पुरानी मोटरसायकल / स्कूटी चाहिये थी जिसके लिये उसने मो० आजाद सिद्दिकी से संपर्क किया था, दिनांक 02.12.2024 को मो. आजाद सिद्दिकी उसे फोन कर बताया कि एक चोरी कि एक्टिवा है जो सस्ते में मिल जायेगी तो वह तैयार हो गया और उसके बताये अनुसार महतारी चौक में विश्वकर्मा ऑटो सेंटर में रखे उक्त चोरी के एक्टिवा को जाकर ले आया। एक्टिवा को लेकर वह मो० आजाद सिद्दिकी के पास गया जिसने उसे एक्टिवा में लगाने के लिये फर्जी नया नंबर प्लेट कमांक सीजी 04 एचडब्लयू 8651 दिया था जिसे वह उक्त एक्टिवा में लगाकर चला रहा था आरोपी नितिन के निशानदेही पर उक्त एक्टिवा को बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 317 (4) बी.एन.एस जोड़ी गयी। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 09/12/2024 को गिर० कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।