CG अनूठी बगावत : कांग्रेस की हार पर जमकर थिरके बलदेव, डॉ. विनय के खिलाफ निर्दलीय लड़ा चुनाव, कहा, “तेरी हार मेरी जीत”

बैकुंठपुर। दुश्मन का दुश्मन भी दोस्त होता है। यही कहावत चिरमिरी नगर पालिका निगम में देखने को मिली। वहां कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी  डॉ. विनय जायसवाल की हार पर कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जमकर थिरके। बलदेव कांग्रेस के ही ब्लॉक अध्यक्ष थे। टिकट नहीं मिला तो बगावत कर मैदान में कूद गए। मकसद शायद जीत नहीं, अपनी ही पूर्व पार्टी की हार था। जब नतीजे आए तो डा. विनय की हार की घोषणा होते ही बलदेव ने जमकर डांस किया। समर्थकों से कहा उसकी हार में मेरी जीत है।

एमसीबी जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल की हार के बाद यहां बगावत कर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के ही ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव दास जमकर थिरके। हालांकि वे स्वयं भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। यहां भाजपा के प्रत्याशी रामनरेश राय ने महापौर पद पर जीत दर्ज की है। चौकाने वाली बात यह रही कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. जायसवाल के चुनाव में हारने का जश्न मनाते नजर आए।

जैसे ही भाजपा प्रत्याशी रामनरेश राय की जीत की घोषणा हुई, बलदेव दास ने अपने समर्थकों के साथ जमकर ठुमके लगाए और उत्साह में झूमते दिखे। यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि बलदेव दास न केवल ब्लॉक अध्यक्ष थे, बल्कि लंबे समय से पार्टी संगठन से जुड़े हुए थे।

बलदेव को मिले महज 1976 वोट 

बीजेपी के विजयी प्रत्याशी रामनरेश को 18 हजार 891 वोट मिले हैं। वहीं डा. विनय जायसवाल को 13 हजार 1991 वहीं निर्दलीय चुनाव लड़े बलदेव को महज 1976 वोट मिल सके। लेकिन माना जा रहा है कि ब्लाक अध्यक्ष के निर्दलीय चुनाव लड़ने से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संदेश अच्छा नहीं गया जिसका असर चुनाव  पर पड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button