CG बेकाबू मेटाडोर ने चार को मारी टक्कर : हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा
![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/metador-haadsa.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार मेटाडोर ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दरअसल, ये लोग ठेले में चाट खा रहे थे। इस दौरान एक मेटाडोर अनियंत्रित हुई और चार लोगों को टक्कर मार दी। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक की है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार मेटाडोर ने ठेले पर चाट खा रहे चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद किनारे में जाकर रूक गई। वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंपा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अलग-अलग हादसों में 5 की गई जान
वहीं बुधवार रात हुए अलग-अलग हादसों में 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। रायगढ़ में गुरुवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया। वहीं धमतरी में डेढ़ माह के बच्चे और भिलाई में हुए एक हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई।